लखनपुर: लखनपुर के झीनपुरी पारा में सूने मकान का ताला तोड़कर हुई चोरी, जांच में जुटी लखनपुर पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 झीनपूरी पारा नगर पंचायत लखनपुर में 12 व 13 अक्टूबर की दरमियां ने रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है वही मकान मालिक काशीनाथ साहू रायपुर में और विजय नारायण पांडे अंबिकापुर में निवास करते हैं सुना मकान पाकर चोरों ने ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है।