हसनपुर: हसनपुर में नकली वीट-लाइज़ॉल पर छापा, एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया, 851 पीस नकली उत्पाद बरामद
शनिवार को एक बजे हसनपुर नगर में नकली उत्पाद बेचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। रेकिट बैकिजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नकली वीट क्रीम और लाइज़ॉल उत्पाद बेचने के आरोप में हसनपुर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। कंपनी द्वारा अधिकृत फर्म सेमिता लीगल एडवोकेट्स एंड सॉलिसिटर्स के सीनियर इन्वेस्टिगेटर मोहित कुमार ने कस्बे का सर्वे किया था।