टीकमगढ़: एसपी का निर्देश: सुरक्षा की दृष्टि से आतिशबाज़ी एवं पटाखा विक्रय केंद्रों का व्यवस्थित निरीक्षण हो
जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दीपावली के अवसर पर जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे कस्बों एवं शहरों में लगने वाली आतिशबाजी एवं पटाखा विक्रय केंद्रों का सुरक्षा दृष्टि से व्यवस्थित निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे थाना प्रभारी ने आतंकवादी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया।