देवसर में अतिक्रमण हटाने के लिए शुरू की गई प्रशासनिक मुहिम शुरुआती शक्ति के बाद ठंडी पड़ती नजर आ रही है सड़क किनारे लगे ठेले और अस्थाई टीन सेट हटाकर ही अभियान को लगभग पूर्ण मान लिया गया है जबकि बाजार के प्रमुख मार्गों और शासकीय कार्यालय के आसपास अब भी अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है।