पटियाली: वमनपुरा गांव में युवक से बेरहमी से मारपीट के मामले में सांसद देवेश शाक्य ने नहीं की मदद: घायल का भाई अरविंद शाक्य
जनपद कासगंज के सुन्नगडी थाना क्षेत्र के वमनपुरा गांव में एक युवक के साथ कुछ दबंगो ने बेरहमी से मारपीट की जिस मामले में घायल का उपचार आगरा में चल रहा है,वहीं घायल के भाई ने अरविंद शाक्य ने आरोप लगाया है कि सांसद देवेश शाक्य ने उनकी मदद नहीं की है,पूरा मामला सोमवार करीब 11 बजे का है।