कांके: दिवाली मेला में जगुआर का शस्त्र प्रदर्शन, टीम ने दिखाया जंगल में कैसे कर रही है काम
Kanke, Ranchi | Oct 16, 2025 jap1 ग्राउंड में दिवाली मेला की शुरुआत की गई. मेला झारखंड कैडर IPSOWA की ओर से लगाया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. अलग अलग तरिके के सामान मेले में है. लेकिन चर्चा का विषय झारखंड जागुआर का शस्त्र प्रदर्शन है. जगुआर की ओर से मेले में शस्त्र की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें इन्सास से लेकर AK 47 और लौंचर शामिल है