दतिया: बीकर में मामूली विवाद में 5 लोगों ने 3 लोगों से की मारपीट, घायलों को भांडेर अस्पताल ले जाया गया
Datia, Datia | Oct 18, 2025 बीकर गाँव में मामूली विवाद को लेकर 03 लोगों के साथ 05 लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट में तीनों घायल हो गए। जिसको लेकर घायलों दुरसड़ा थाने पहुंचकर पांचो आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है। वहीं शनिवार शाम 05 बजे घायलों को मेडीकल के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जानकारी देते हुए पीड़ित रज्जन सिंह दांगी ने बताया कि संजय दांगी, मानव व मेरे साथ मारपीर कि गई है।