गोहद: गोहद एसडीएम ने महिला अधिकारियों संग कन्या छात्रावासों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
Gohad, Bhind | Nov 3, 2025 गोहद एसडीएम राजन नाडिया ने गोहद में संचालित कन्या छात्रावासों का सोमवार को लगभग 2 बजे औचक निरीक्षण किया।इस अवसर पर सीईओ सुनीता शर्मा,भावना काबरा, एवं बबीता शेखर मौजूद रही।इस दौरान एसडीएम ने छात्राओं की दैनिक सुविधाओं खानपान व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।एवं दूरभाष की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।वहीं महिला स्टाफ ने छात्राओं से वन-टू-वन चर्चा की।