राजपुर: राजपुर विधानसभा में सभी 13 उम्मीदवारों को मिला सिंबल, किसी को सेब तो किसी को फूलगोभी
Rajpur, Buxar | Oct 22, 2025 जिले के सभी 4 विधानसभा सीटों पर नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को सिंबल का आवंटन कर दिया गया है। राजपुर विधानसभा में सभी 13 उम्मीदवार को सिंबल मिल चुका है। किसी को सेब तो किसी को फूलगोभी चुनाव चिन्ह मिला है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाने के बाद से शहर से लेकर गांव तक जनसपर्क चल रहा है।