मंडला: बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा, बसों के हटने से यात्रियों को मिली राहत, परिसर में दिख रही है साफ़-सफाई
जिला मुख्यालय के सरकारी बस स्टैंड से अव्यवस्थाओं को दूर करने नगर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए थे जिसका पालन किया जा रहा है। सोमवार को पांच बजे बस स्टैंड काफी व्यवस्थित नजर आया। यहां अनावश्यक खड़ी बसों को हटा दिया गया है। वहीं मांसहार की दुकानों को भी बंद कराया गया है।