नीमच नगर: अक्षय क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ धरना जारी, कलेक्ट्रेट में मुंडन करवाकर जताया विरोध, ₹200 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप
नीमच कलेक्टरेट में अक्षय क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ सदस्यों का विरोध चौथे दिन भी जारी रहा, जहां विपुल श्योत्रि और विकास बांगा ने मुंडन करवाकर अपना विरोध जताया। उन्होंने अपने बाल सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सौंपे। विकास बांगा ने सोसाइटी पर ₹200 करोड़ की अवैध वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 'मंदसौर' और 'मानसा' नाम से दो फर्में रजिस्टर्ड है।