बेनीपट्टी: एसपी ने बेनीपट्टी, हरलाखी, मधवापुर, बिस्फी सहित अन्य थानों में हुई पुलिस व पब्लिक मीटिंग की जानकारी प्रेस को दी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी, खिरहर, हरलाखी, मधवापुर, बिस्फी, पतौना, ओंसी, साहरघाट, अरेर सहित अन्य थानो में पुलिस व पब्लिक के साथ मीटिंग आयोजित किया गया। इस मामले में मंगलवार कि शाम अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस को एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्बोधित कर जानकारी दिया।