प्रतापगढ़ जनपद के अमसौना गांव में रामबरन और राजेंद्र प्रसाद के बीच गांव की कई गाटा संख्या को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका वाद न्यायालय में विचारथीन है। तहसीलदार के आदेश पर खतौनी में राजेंद्र प्रसाद का नाम तो आ गया, पर न्यायालय के आदेश पर उसे स्थगित भी कर दिया गया है। रामबरन पक्ष का आरोप है कि न्यायालय से स्थगन आदेश पारित है ।