चरखी दादरी: चरखी दादरी मंडी में कपास रखने की जगह कम, दो दिन आवक बंद करने की अपील, फायर ब्रिगेड तैनात
च.दादरी अनाज मंडी में कपास की आवक लगातार जारी है। सरकारी खरीद न होने के बावजूद बंपर आवक होने से मंडी में चारो ओर कपास की ढेरियां नजर आ रही है। अधिक आवक होने के कारण दो दिन मंडी में कपास की आवक बंद करने की अपील की गई है। वहीं मंडी में अधिक मात्रा में कपास मौजूद होने के कारण वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई है।