अनूपपुर: जमुना में बोनस और पीएफ न मिलने से नाराज़ मजदूरों ने शुरू की हड़ताल
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की 9/10 नंबर खदान में ठेका मज़दूरों ने बोनस और भविष्य निधि (पीएफ) नहीं मिलने के विरोध में सोमवार 2 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। मजदूरों ने खदान में कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ने लगा है। 7 दिनों में मांग पूरी न होने पर उत्पादन बंद करने की चेतावनी भी दी गई है।