कुम्भराज: ज़िले में विद्युत कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया शुरू, उपभोक्ताओं से मांगा सहयोग
Kumbhraj, Guna | Jun 7, 2025 गुना जिले में विद्युत कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है 7 जून को जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस नोट में बताया स्मार्ट मीटर से गलत रीडिंग मिलेगी एवं प्रति माह समय पर रीडिंग नही लेने की समस्या खत्म होगी उपभोक्ताओं को प्रति घंटे प्रतिदिन दर्ज खपत की जानकारी मिलेगी। बता दे 6 जून को बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया था।