कुम्भराज: कुंभराज में चाचौड़ा विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष ने विकास कार्यों का भूमि पूजन कर पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया
Kumbhraj, Guna | Jun 5, 2025 कुंभराज नगर में चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना, नगर परिषद अध्यक्ष शारदा देवी साहू ने शिव टेकरी मंदिर गेट निर्माण, भमावद रोड से वेयरहाउस तक निर्माण और विकास कार्यों का 5 जून को दोपहर में भूमि पूजन किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को विधायक, परिषद अध्यक्ष, नेताओं, नागरिकों ने शिव टेकरी मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।