मुशहरी: मुजफ्फरपुर: साहेबगंज से पर्यटन मंत्री राजु सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
मुजफ्फरपुर जिले स्थित साहेबगंज विधानसभा से पर्यटन मंत्री राजु सिंह ने एनडीए समर्थीत भाजपा की प्रत्यशी के रूप में नामांकन किए हैं राजकुमार सिंह राजू ने कहा की साहेबगंज में जो विकास हुआ है उस विकास को बर्करार रखने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं और साहेगंज के जनता मुझे चार बार से विधायक बना रहे हैं और उनका विश्वास मेरे ऊपर है और इस बर भी काफी मतों से जितआयेंगे।