भगवानपुर: वैशाली: भगवानपुर प्रखंड के बारिशपुर में जिला पदाधिकारी ने सेनीटेशन पार्क व प्लास्टिक अपशिष्ट इकाई का उद्घाटन किया
भगवानपुर प्रखंड के बारिशपुर में निर्मित सेनीटेशन पार्क,प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, वैशाली के द्वारा फीता काटकर किया गया ।भारतीय संस्कृति को जीवंत करते हुए इकाई में अधिष्ठापित बेलन मशीन, फटका मशीन, कतरन मशीन का विधिवत पूजा अर्चना जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा किया गया तथा स्विच ऑन कर मशीन को चालू किया गया। इस अवसर पर स्थानी