फतेहपुर: सदर के NH-2 नऊवाबाग के समीप मैजिक गाड़ी से जा रहे दो लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत, एक घायल
प्रयागराज जनपद के हड़िया थाना क्षेत्र के कुकुड़ा गांव निवासी स्वर्गीय शौकत अली का 46 वर्षीय पुत्र मज़हर अली मैजिक गाड़ी में चालक अशफाक अली के साथ सवार होकर हरियाणा जा रहा था। जब मैजिक गाड़ी जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवा बाग के समीप पहुंची तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन मैजिक गाड़ी को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिसमें मज़हर अली की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मैजिक