सिमगा: कमता में बकरी हटाने की बात पर हुई मारपीट, सिमगा पुलिस ने दर्ज किया मामला
सिमगा ब्लॉक के ग्राम कमता निवासी एक प्रार्थी ने सिमगा थाना में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह अपनी दोपहिया वाहन से जा रहा था रोड पर बकरी बैठे थे जिसे अपने वाहन के हार्न से भाग रहा था जहां बकरी मलिक जाकर प्रार्थी को गंदी-गंदी गाली गलौज कर मारपीट किया जिसे प्रार्थी को चोट आई है सीमा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।