सगमा: सतीश भगत बने सगमा के नए बीडीओ, कहा- विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता
Sagma, Garhwa | Oct 9, 2025 सगमा प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी के रूप में सतीश भगत ने पदभार ग्रहण कर लिया। गुरुवार 11बजे उन्होंने धुरकी प्रखंड के बीडीओ सह सीओ बिमल कुमार सिंह से औपचारिक रूप से प्रभार लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद सतीश भगत ने प्रखंड व अंचल के सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि सगमा प्रखंड को जिले के विकसित प्रखंडों की श्रेणी में लाने के ल