टीकमगढ़: श्रीनगर: ग्रामीणों का फैसला, शराबबंदी लागू, शराब बेचने पर ₹21000 और पीने पर ₹11000 का जुर्माना
टीकमगढ़ केसरी नगर गांव में ग्रामीणों ने एक अनोखा फैसला लिया है उन्होंने शराब बंदी को लेकर अभियान छोड़ा है शराब विक्रय करने वाले पर 21000 का जुर्माना व पीने वाले पर 11000 का जुर्माना रखा है इसके साथ ही अवैध कारोबार की जानकारी देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।