बुरहानपुर: किसान आंदोलन के बाद कलेक्टर कार्यालय में बढ़ाई गई सुरक्षा, मुख्य गेट के पास पुलिस बैरिकेडिंग
बुरहानपुर के कलेक्टर कार्यालय में दो दिन पूर्व किसान आंदोलन के चलते हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय में सुरक्षित व्यवस्था को बढ़ा दी है । शनिवार सुबह 10 बजे पर डायल 112 पुलिस जवानों को मुख्य गेट पर तैनात करने के साथ ही परिसर में चारों तरफ बैरीकेडिंग की गई.जिससे धरना आंदोलन और रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।