पानीपत: समालखा: खेल मैदान से मोटर-तार चोरी, खिलाड़ियों को परेशानी, साइन बोर्ड व बेंच भी गायब
पानीपत जिले के समालखा के मनाना गांव में खो-खो खेल मैदान और खेतों से ट्यूबवेल की मोटर व तार चोरी हो गए। घटना से खिलाड़ियों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चोरों ने खेल मैदान से साइन बोर्ड और लोहे के बेंच भी चुरा लिए हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से नियमित गश्त करने की मांग की है।