भीलवाड़ा: टीबी हॉस्पिटल व रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 50 किलो पॉलिथीन किया गया जब्त
भीलवाड़ा। शहर में स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को नगर निगम टीम ने टीबी हॉस्पिटल क्षेत्र, रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। सीएसआई संजय खोखर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई। डीके डिस्पोजल के पास से करीब 50 किलो अवैध पॉलिथीन भी जब्त की गई।