टीकमगढ़: साधारण सभा बुलाने की मांग, आशतोष अर्पणा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन, मनमानी से राशि निकालने का आरोप
साधारण सभा बुलाये जाने 108 आशतोष अर्पणा पदाधिकारियों कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन,अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा मनमाने तरीके से राशि का आहरण किया जा रहा है प्रबंध कारिणी द्वारा मना करने पर उनके ऊपर मिथ्या आरोप लगाकर दवाब बनाया जा रहा है।