सोजत: बारिश के कारण जर्जर पटवार भवन के नवीनीकरण के लिए सोजत रोड के पटवारी ने उपखंड अधिकारी को भेजा प्रस्ताव
Sojat, Pali | Oct 17, 2025 सोजत रोड का पटवार घर इन दोनों बारिश के बाद से लगातार जर्जर हो चुका है कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। इसे लेकर भवन के चारों तरफ इतनी गंदगी फैल गई है अब इस कार्यालय में बैठकर काम करना मुश्किल हो गया है। इन सभी समस्याओं के समाधान को लेकर यहां कार्यरत पटवारी की ओर से भवन के नवीनीकरण को लेकर प्रस्ताव तैयार कर उपखंड अधिकारी सोजत को मंजूरी के लिए भेजा गया है ।