सीकरी: सीकरी के जगन्नाथ मंदिर के पास नगर पालिका ने दीपावली पर्व को देखते हुए सड़क किनारे घास और कटीली झाड़ियां हटाई
दीपावली पर्व को लेकर नगर पालिका सीकरी अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों के द्वारा जेटीए दीपक कुमार व पंकज ,शहरी रोजगार सहायक छुट्टन लाल गुर्जर की देखरेख में जगन्नाथ मंदिर आसपास सड़क पर घास व कटीली झाड़ियां साफ करवाई गई।जिसके चलते आमजन को आन जाने के सुविधा मिल सके।