सहसवान: अलहदादपुर धोबई से नसीरपुर मार्ग पर PWD की 8 वर्ष से टूटी सड़क पर जलभराव होने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन #jansamasya
अलहदादपुर धोबई से नसीरपुर मार्ग पर PWD की टूटी सड़क पर जलभराव से नाराज लोगों नें किया प्रदर्शन, बुधवार को दोपहर 3:00 गाँव के नाराज आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया है। सड़क नहीं पड़ने से नाराज हैं लोग नें किया प्रदर्शन, जलभराव के कारण आधा दर्जन गाँव के लोग कीचड़ और जलभराव में होकर निकालने को मजबूर PWD विभाग के अधिकारियो से शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई