नमस्कार एनएसएस सिक्योरिटी जयपुर की तरफ से दिनांक 30.9.2025 को ट्रांसपोर्ट नगर अलौकिक हॉस्पिटल के पास उदयपुर में।
एनएसएस सिक्योरिटी की तरफ से भारी संख्या में सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर का भर्ती अभियान ट्रांसपोर्ट नगर अलौकिक हॉस्पिटल के पास उदयपुर में ब्रांच ऑफिस में लगाया गया है जिसमें कि आप अपना मैट्रिक का ओरिजिनल सर्टिफिकेट आधार कार्ड बैंक पासबुक और पुलिस वेरिफिकेशन के साथ सुबह 8:00 बजे दिनांक 30 सितंबर 19 2025 को सुबह 8:00 बजे उपस्थित हो आपका सारणिक जांच और लिखित परीक्षा के बाद यदि आप की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर कम से कम और आप फिजिकली मेंटली फिट है और आपको सारी चेकिंग में आपका दस्तावेज सही पाया जाता है तो आपको उदयपुर में जयपुर में और भीलवाड़ा में सुरक्षा गार्ड की नौकरी प्रदान की जाएगी जिसमें एक महीने के नौकरी के काम मासिक वेतन ₹15000 राणा खाना बिल्कुल फ्री है ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 6201688 635 या मोबाइल नंबर 8130914765 पर तत्काल संपर्क करें।