मनगवां: मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने मंच पर गाया गाना, तालियों से गूंज उठी महफ़िल
Mangawan, Rewa | Oct 14, 2025 रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने एक कार्यक्रम में स्टेट पर खड़े होकर गाया गाना जिसको सुनकर महफ़िल में बैठे श्रोतागण झूम उठे साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा महफ़िल गूंज उठा