मोहनपुर: मोहनपुर के शशि भूषण ग्राम जयपुर मोड़ स्थित ग्राम शाला भवन परिसर में बैठक का आयोजन किया गया
मोहनपुर के शशिभूषण ग्राम जयपुर मोड़ स्थित ग्राम शाला भवन परिसर में मोहनपुर के विभिन्न गांव से आए सम्मानित साथियों के बीच आगामी 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस उत्साह समारोह मनाए जाने के संदर्भ में ग्रामशाला के अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित की अध्यक्षता में रविवार दोपहर 2:00 बजे बैठक की गई। सर्वप्रथम संविधान दिवस उत्सव समारोह बनाए जाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया।