बटियागढ़: बटियागढ़ में प्रचार रथ ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी, एसडीएम ने प्रपत्र दिए
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत आज मंगलवार को बटियागढ में प्रचार रथ के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई,प्रचार रथ ने सभी लोगो को आवश्यक जानकारिया दी अभियान के तहत आज मंगलवार दोपहर 1 बजे करीब sdm और बटियागढ तहसीलदार ने भिलौनी गांव में मतदान केन्द्र 02 में मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण किया