गाजियाबाद: काइट कॉलेज के गार्ड ने टैम्पो चालक से की मारपीट, घायल चालक को लेकर पहुंची पुलिस #गाजियाबाद #काइटकॉलेज
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित काइट कॉलेज के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड ने टैम्पो चालक से मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक टैम्पो चालक किसी काम से कॉलेज गेट के पास पहुंचा था, जहां गार्ड ने उसे रोक लिया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। मारपीट में टैम्पो चालक को चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।