घट्टिया: 4 साल से बंजर थी किसान की ज़मीन, दबंगों ने रास्ता किया था बंद, प्रशासन ने खुलवाया
उज्जैन में तहसीलदार कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने एक किसान को उसका खेत का रास्ता दिलवाया, जो पिछले चार साल से बंद पड़ा था, चार साल से किसान खेती न कर पा रहा थे। मामला भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भीतरी चक का है, जहां किसान सोरमबाई और उनके परिवार की करीब 15 बीघा जमीन रास्ता बंद होने के कारण बंजर पड़ी थी।