रफीगंज: रफीगंज के फिता बिगहा में भतीजे ने चाचा के साथ की मारपीट, चाचा घायल होकर रेफर
रफीगंज के फिता बिगहा में मंगलवार की संध्या मारपीट में फीता बिगहा निवासी सरफुद्दीन के पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन घायल हो गया। मंगलवार संध्या 6:00 बजे घायल ने बताया कि एक माह पूर्व चोरी की घटना मेरे घर में हुई थी। उस समय मैं प्राथमिक दर्ज कराया था। आज धनबाद से आने पर मेरे साथ भाभी एवं भतीजे ने मारपीट किया। जिससे मैं घायल हो गया।