मधेपुरा: SWEEP के तहत DRDA परिसर से मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांगों ने निकाली ट्राई साइकिल रैली
जिला स्वीप कोषांग की ओर से बुधवार को दोपहर 12 बजे मधेपुरा डीआरडीए परिसर से दिव्यांगों की ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। रैली में 100 से ज्यादा दिव्यांगजनों ने भाग लिया। उप विकास आयुक्त अनिल बसाक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।