नौहट्टा: नौहट्टा के डुमरिया में हुई बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
नौहट्टा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में अज्ञात चोरों ने उपेंद्र राम की बाइक घर के आंगन से चोरी कर ली। जब उन्होंने बाइक गायब पाई तो परिवार ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि घर में दरवाजे की उचित व्यवस्था नहीं होने से चोर आसानी से अंदर घुस आए। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की।