फतेहपुर: थरियांव के हसवा में बेघर महिला ने बूढ़ी सास के साथ न्याय की गुहार लगाई, जेठ पर घर कब्जे का आरोप लगाया
हसवा निवासी तारावती पत्नी राम भवन ने बताया कि बीते मंगलवार को महिला का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। महिला घर पर अपनी सास फूलमती पत्नी रघुनंदन के साथ मौजूद थी। उसी समय महिला के जेठ ने हसवा पुलिस को बुलवाकर घर में बंद ताले को तोड़कर और घर के अंदर रखा हुआ सामान बाहर फेंक कर जबरन कब्जा कर लिया। जबकि महिला की सांस फूलमती ने पांचों बेटों को बीते जनवरी 2022 में