आज़मनगर: आज़मनगर: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र डंडखोरा में पुलिस ने चलाया रात्रि वाहन चेकिंग अभियान
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से डंडखोरा में पुलिस ने विशेष रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह मामला रात दस बजे का हैं ।इस मौके पर पुलिस जवानों ने एक एक कर दोपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली और चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट चेक किए ।