रूपनगर: रूपनगढ़ क्षेत्र के काठोडा गांव में स्मार्ट मीटर का विरोध, किसान पूरण माली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विधुत के स्मार्ट मीटर लगाने का ग्रामीण ने जताया विरोध सोश्यल मीडिया पर वीडियो वायरल बुधवार रात्रि 8 बजे मिली जानकारी गांव कोठड़ा में विधुत विभाग की गाड़ी के सामने लेट कर गांव के पूरण माली ने विरोध जताया।सोश्यल मीडिया पर वोडियो हुआ वायरल।विधुत मंत्री के खिलाफ नारेबाज कर लिखा ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए या तो मीटर हटाओ या सब के लगाओ ये जनता का बिरोध है ।