कोलायत: कोलायत क्षेत्र के हदा थाना अंतर्गत एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या की, हदा पुलिस थाने के आगे ग्रामीणों ने किया धरना
कोलायत उपखंड क्षेत्र के हदा थाने पर ग्रामीणों ने धरना लगाया है। हदा थाना क्षेत्र के लम्माना मूलवान गांव के रहने वाले मोहन सिंह ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है और परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जहर पावर ग्रिड कंपनी के अधिकारियों के द्वारा उकसाने पर पर पीया है। हनुमान सिंह ने बताया कि मेरे चाचा मोहन सिंह पुत्र विजय सिंह ने जहर पी लिया और उनकी मौत हो गईं।