सेवढ़ा: सेवड़ा: सिंध नदी संकुआधाम से रेत भरे ओवरलोड ट्रैक्टरों से दुर्घटना का डर, कार्रवाई नहीं
Seondha, Datia | Nov 3, 2025 सेवड़ा सिंध नदी सनकुआं धामसे रेत का उत्खनन जोरो पर किया जा रहा है घाट के पास से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बेरोकटोक निकल रहे हैं जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है 5 नवंबर से सनकुआ घाट पर 15 दिवसीय मेले की तैयारियां चल रही हैं जिससे सनकुआं धाम पर अधिक भी भाड़ है उसके बावजूद ओवरलोड टेक्टर ट्रॉली निकल रहै है पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं