बुरहानपुर के राजपुरा वार्ड में गंदा एवं दूषित पानी वितरण होने की शिकायतें मिल रही थी। नगर निगम एवं जलावर्धन कंपनी की टीम ने राजपुरा क्षेत्र में पाइपलाइन में लीकेज को तलाश किया तो रोड पर निगम की पुरानी पेयजल लाइन में लीकेज मिला। जिससे आसपास के क्षेत्र में दूषित पानी सप्लाई हो रहा था। पार्षद एहफाज मीर ने बताया कि राजपुरा में 10 दिनों से गंदा पानी आ रहा था।