कोल: जिले में दीपावली से पहले FDA विभाग की कार्रवाई, 23 कुंतल से अधिक नकली दूध और 500 KG से अधिक पनीर किया नष्ट
Koil, Aligarh | Oct 15, 2025 जिले में दीपावली के त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर और देहात क्षेत्र में 23 कुंतल से अधिक नकली दूध और 500 किलो से अधिक पनीर को नष्ट कराया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के अनुसार यह दूध और पनीर दीपावली का त्योहार पर बिक्री के लिए तैयार किया जा रहा था।