शनिवार 4 बजे विजयपुर क्षेत्र के अगरा गांव में जन सेवक आशु शर्मा आदिवासी बस्तों में गरीब लोगों के लिए कम्बल वितरण किया जो लोग ठंड से परेशान हो रहे थे उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिली आशु शर्मा का कहना है इतनी ठंडी हो रही है जिससे लोगों में घर के अंदर भी कड़की की ठंड लग रही है तो गांवों में जो लोग रह रहे हैं उनका बुरा हाल है इस लिए मैने 1 हजार कम्बल वितरण किया आगे