सुगौली में सिकरहना नदी किनारे गांवों के चापाकलों में पीएचईडी के जांच रिपोर्ट में आयरन पाया गया है। पीएचईडी के जेई सचिन कुमार ने शुक्रवार चार बजे बताया कि अधिकतर चापाकलों में आयरन पाया गया है। मानक के अनुसार पानी मे एक एमजी आयरन होना चाहिए,जबकि 1.3 एमजी आयरन मिला है। जबकि कैल्शियम,मैग्नेशियम,सल्फेट, नाइट्रेट जैसे खनिज तत्व मानक से कम मात्रा में पाया गया है।