हमीरपुर: लरौंद गांव में दबंग ने बरसों पुराने रास्ते पर पिलर खड़े कर अपने खेत की सीमा में मिलाया
हमीरपुर मौदहा ब्लाक के गांव लरौंद में दबंग ने बरसो पुराने रास्ते पर पिलर खड़े कर खेत की सीमा में मिला कर बंद किए गए रास्ते को उपजिलाधिकारी से खुलवाने की मांग की तहरीर दी है ।यह शिकायत मंगलवार को एक बजे दी गयी।