रविवार 11 जनवरी 2026 समयदोपहर 2:00 बजे रातु प्रखंड के दलदली में भगवान बिरसा मुंडा स्टैच्यू सेड के सुंदरीकरण एव कम्बल वितरण राज्यसभा सांसद आदरणीय दीपक प्रकाश के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के नेता शशिभूषण जी , नगड़ी सांसद प्रतिनिधि भाई केदार जी और पूरे कार्यक्रम के संचालक भाई सनी द्वारा किया गया। मौके पर विकाश,साजन और बलवन्त जी उपस्थित रहे।